Sri Lakshmi Narayan Golden Temple / Sripuram Golden Temple, Vellore, Tamil Nadu

श्री लक्ष्मी नारायण स्वर्ण मंदिर/ श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर , वेल्लोर , तमिलनाडु:-🛕 From-Social Media लक्ष्मीजी को समर्पित ऐसा स्वर्ण मंदिर जो पूरे 1500 किलो सोने से बनकर हुआ है तैयार हमारे देश में अद्भुत स्थलों की कमी नहीं है। दरअसल तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर भी अपनेआप में दुनिया का सबसे बेजोड़ आश्चर्य है। यह महालक्ष्मी श्रीपुरम स्वर्ण प्रसिद्ध मंदिर तमिलनाडु राज्य के वेल्लोर नगर में स्थित है। शहर के दक्षिणी भाग में बने इस महालक्ष्मी मंदिर के निर्माण में लगभग 1500 किलोग्राम शुद्ध सोने का इस्तेमाल किया गया है। इस भव्य मंदिर का निर्माण 2007 में पूरा हुआ था। मंदिर के अंदर व बाहर की सजावट में सोने का इस तरह से इस्तेमाल किया गया है कि रात के समय जब इस मंदिर पर रोशनी पड़ती है तो , यहां का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आता है। . Sri Lakshmi Narayan Golden Temple / Sripuram Golden Temple, Vellore, Tamil Nadu: - A golden temple dedicated to Lakshmiji which is made of full 1500 kg gold is ready There i...