Sri Lakshmi Narayan Golden Temple / Sripuram Golden Temple, Vellore, Tamil Nadu

श्री लक्ष्मी नारायण स्वर्ण मंदिर/ श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर, वेल्लोर ,तमिलनाडु:-🛕
From-Social  Media

  1. लक्ष्मीजी को समर्पित ऐसा स्वर्ण मंदिर जो पूरे 1500 किलो सोने से बनकर हुआ है तैयार

हमारे देश में अद्भुत स्थलों की कमी नहीं है। दरअसल तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर भी अपनेआप में दुनिया का        

 सबसे बेजोड़ आश्चर्य है।

  • यह महालक्ष्मी श्रीपुरम स्वर्ण प्रसिद्ध मंदिर तमिलनाडु राज्य के वेल्लोर नगर में स्थित है।

शहर के दक्षिणी भाग में बने इस महालक्ष्मी मंदिर के निर्माण में लगभग 1500 किलोग्राम शुद्ध सोने का इस्तेमाल किया गया है।

इस भव्य मंदिर का निर्माण 2007 में पूरा हुआ था।

  • मंदिर के अंदर व बाहर की सजावट में सोने का इस तरह से इस्तेमाल किया गया है कि रात के समय जब इस मंदिर पर रोशनी पड़ती है तो, यहां का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आता है।.


Sri Lakshmi Narayan Golden Temple / Sripuram Golden Temple, Vellore, Tamil Nadu: -

  •  A golden temple dedicated to Lakshmiji which is made of full 1500 kg gold is ready
  There is no dearth of amazing places in our country.  In fact, Sripuram Golden Temple in Vellore, Tamil Nadu is also one of the most unique wonders in the world.
  •  This Mahalaxmi Sripuram Golden Famous Temple is located in Vellore Nagar in the state of Tamil Nadu.
 Around 1500 kg of pure gold has been used in the construction of this Mahalaxmi temple built in the southern part of the city.

 The construction of this magnificent temple was completed in 2007.
  •   Gold has been used in the decorations inside and outside the temple in such a way that when the light comes on this temple at night, the view here is very beautiful.

विश्व में किसी भी मंदिर में इतने सोने का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

मंदिर का प्रांगण पूरा हरियाली से है भरा

  • यह मंदिर 100 एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें हर तरफ हरियाली से भरा नजारा दिखाई देता है।

खास बात है कि मंदिर की संरचना वृत्ताकार है। जिस वजह से आपको चारों ओर सुंदर भव्य निर्माण कला के बेजोड़ नमूने देखने के लिए 

मिलते हैं।

  • यहां पूरे साल ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहता है। जिसके चलते कई बार एक दिन में एक लाख से ज्यादा दर्शन के लिए भी लोग पहुंचते हैं।

इसके अलावा मंदिर में देश की सभी प्रमुख नदियों का पानी लाकर एक खास सरोवर भी बनाया गया है। जितना ही यह मंदिर भव्य है, उतनी ही यहां की सुरक्षा चाक चौबंद रहती है। यहां आपको 24 घंटे सिक्यॉरिटी फोर्स पहरा देती नजर आती है।    


       No gold has been used in any temple in the world.

The courtyard of the temple is full of greenery

  • This temple is spread over an area of ​​more than 100 acres, in which greenery is seen on every side.

 The special thing is that the structure of the temple is circular.  Because of which you get to see unmatched samples of beautiful gorgeous construction art all around

 See you

  • The continuation of devotees continues here throughout the year.  Due to which many times people reach for more than one lakh darshan in a day.

 Apart from this, a special lake has also been built by bringing water from all the major rivers of the country to the temple.  As grand as this temple is, the security here remains chalk-proof.  Here you are seen guarding 24-hour security force.

From-Social Media


इस तरह यहां पहुंच सकते हैं:-  


🚆  वेल्लोर में आने के लिए तीन मुख्य रेलवे स्टेशन हैं। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कट्पडी जंक्शन है। दूसरा बड़ा स्टेशन वेल्लोर छावनी है, जो सूर्यकुलम में है और कट्पडी जंक्शन से 8 किमी दूर है। तीसरा और सबसे छोटा स्टेशन वेल्लोर टाउन स्टेशन है। यह कोनावट्टम विल्लीकपुरम जंक्शन से कट्पडी जंक्शन को जोड़ता है।

 🛫 अगर आप हवाई मार्ग से वेल्लोर की यात्रा करते हैं तो, 100 किमी की दूरी पर स्थित निकटतम घरेलू हवाई अड्डे तिरुपति एयरपोर्ट पर आपको उतरना होगा। चेन्नै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यहां से 130 किलोमीटर दूर है और बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यहां से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐशे इन शहरों से वेल्लोर तक नियमित बसें भी चलती हैं। इसके अलावा वेल्लोर व आस-पास के लिए टैक्सी भी आपको हवाई अड्डों से आसानी से मिल जाती हैं। यहां सालभर श्रद्धालु आराम से दर्शन के लिए आ सकते हैं।

Can reach here like this

                                        

From- Social Media

🚆 There are three main railway stations to reach Vellore.  The most important of which is Katpadi Junction.  The second major station is Vellore Cantonment, which is in Suryakulam and is 8 km from Katpadi Junction.  The third and smallest station is Vellore Town Station.  It connects Konavattam Villikapuram Junction to Katpadi Junction.

🛫   If you travel to Vellore by air, you will have to land at Tirupati Airport, the nearest domestic airport located at a distance of 100 km.  Chennai International Airport is 130 km from here and Bengaluru International Airport is located 200 km from here.  There are also regular buses from these cities to Vellore.  Apart from this, taxis to Vellore and nearby are also easily available from the airports.  Devotees can come here all year round to have a comfortable darshan.

इन बातों का रखें खास ध्यान:-

श्रीपुरम, स्वर्ण मंदिर के अंदर प्रवेश करते समय आपका पहनावा शालीन होना चाहिए।

यहां सभी के लिए शॉर्ट ड्रेसेस पहनकर आने की मनाही है। इसके अलावा अन्य दर्शनीय मंदिरों की भांति यहां भी मोबाइल फोन, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, तंबाकू, शराब जैसी मादक वस्तुएं व ज्वलनशील सामान आप अंदर लेकर नहीं जा सकते हैं। इसके साथ ही हर दिन सुबह 8 से रात्रि 8 के बीच यह मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहता है। देवी महालक्ष्मी व देवों की प्रातः कालीन पूजा-अर्चना यहां सुबह 4 बजे से शुरू होकर 8 बजे तक चलती है। शाम की आरती 6 से 7 बजे के बीच की जाती है, जिनमें शामिल होना बड़े सौभाग्य की बात है।🙏


Keep these things in mind:-

 Your attire should be decent when entering inside Sripuram, Golden Temple.
  It is forbidden for everyone to wear short dresses.  Apart from other scenic temples, you cannot carry mobile phones, cameras and other electronic goods, intoxicants like tobacco, alcohol and inflammable items inside.  Along with this, every day between 8 am to 8 pm, this temple is open for the devotees to see.  Archana worship of Goddess Mahalakshmi and Devas starts here from 4 am to 8 am.  The evening aarti is performed between 6 and 7 pm, which is a privilege to attend.🙏
  
                                           







Comments